बकरियों के मुंह में छाले, लार टपकना गंभीर वायरल रोग

भीतरगांव इलाके में बकरियों में मुंह के अंदर बाहर छाले और लार टपकाने जैसे लक्षण दिख रहे हैं। डॉ. लाल प्रताप बताते हैं कि यह गंभीर वायरल रोग है। रोगी बकरियों को स्वस्थ जानवरों से अलग करना, मुंह और खुरों पर फिटकरी या एंटीसेप्टिक मलहम लगाना व संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण करवाना जरूरी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बकरियों के मुंह में छाले, लार टपकना गंभीर वायरल रोग #SubahSamachar