VIDEO : बदायूं के बिसौली में परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को घेरकर पीटा, आरोपी फरार
बदायूं के बिसौली कस्बे में मंगलवार को परीक्षा देकर भाई के साथ घर लौट रहे हाईस्कूल के छात्र व उसके भाई को लड़कों ने जमकर पीटा। भीड़ जुटने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी नासिर का बेटा नाजिर हाईस्कूल का छात्र है। मंगलवार को उसका सामाजिक विज्ञान का पेपर था। उसका परीक्षा केंद्र बिसौली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में है। छात्र नाजिर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह परीक्षा देकर अपने भाई के साथ बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में दबतोरी मोड़ के पास हमलावरों ने इशारा देकर बाइक रुकवाई और उसे पीटना शुरू कर दिया। जब भाई ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। सरेराह मारपीट होता देख घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। जिसके चलते हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:37 IST
बदायूं के बिसौली में परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को घेरकर पीटा, आरोपी फरार #SubahSamachar