बाराबंकी में खाद की किल्लत, ट्रक में लदे-लदे ही बिक गई 800 बोरी, बचे हुए किसानों ने किया प्रदर्शन
बाराबंकी में सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के बदोसराय कस्बा में रविवार शाम एक निजी दुकान पर ट्रक से 800 बोरी यूरिया आई। किल्लत इस कदर है कि ट्रक से उतरने से पहले ही पूरी यूरिया बिक गई। एक दूसरा ट्रक भी यूरिया लेकर आया, जो इलाके के ही सैदखानपुर जानी थी। इसकी भनक लगते हैं किसानों ने दोनों ट्रकों को घेर लिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:53 IST
बाराबंकी में खाद की किल्लत, ट्रक में लदे-लदे ही बिक गई 800 बोरी, बचे हुए किसानों ने किया प्रदर्शन #SubahSamachar