बाराबंकी में खाद संकट पर किसानों का हंगामा, तहसीलदार के सामने डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिश

बाराबंकी में सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के बदोसराय कस्बा में रविवार शाम एक निजी दुकान पर ट्रक से 800 बोरी यूरिया आई। किल्लत इस कदर है कि ट्रक से उतरने से पहले ही पूरी यूरिया बिक गई। एक दूसरा ट्रक भी यूरिया लेकर आया, जो इलाके के ही सैदखानपुर जानी थी। इसकी भनक लगते हैं किसानों ने दोनों ट्रकों को घेर लिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा मौके पर पहुंचे। लेकिन, किसानों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इसी दौरान पास के पीठापुर गांव के किसान त्रिभुवन (55) ने खुद पर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। डीजल की बोतल छीन ली। इससे बड़ी घटना टल गई। त्रिभुवन को थाने ले जाने लगी पुलिस की गाड़ी के सामने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान राकेश पांडेय लेट गए। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को देखते हुए देर शाम तक किसानों की लाइन लगवाकर यूरिया वितरण शुरू कराने की कोशिश की। किसानों को मनाने की कोशिश जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बाराबंकी में खाद संकट पर किसानों का हंगामा, तहसीलदार के सामने डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिश #SubahSamachar