VIDEO : घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवर समेत लाखों की चोरी
जहांगीराबाद गांव में शनिवार की रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवर समेत लाखों का सामान समेट ले गए। घटना के समय गृहस्वामी कानपुर और उसकी पत्नी एक समारोह में गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जहांगीराबाद गांव निवासी रियाजत अली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह किसी काम से कानपुर गए थे, पत्नी बेबी नाज एक समारोह में गई हुई थीं। घर में ताला लगा था, रात में किसी समय चोर ताला तोड़कर घर में घुसे। 2.60 लाख रुपया नकद व जेवर समेत लाखों का सामान चोरी कर ले गए। घर लौटने पर जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। उधर, थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा, जांच पड़ताल की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:51 IST
घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवर समेत लाखों की चोरी #SubahSamachar