यमुनानगर: ANC की टीम ने जीजा साला को किया गिरफ्तार, 680 ग्राम स्मैक हुई बरामद

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कलानौर बॉर्डर से चेकिंग के दौरान पल्सर पर सवार जीजा साला को एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से 50 लाख रुपए कीमत की 680 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिले की इस साल की सबसे बड़ी खेप टीम ने पकड़ी है। इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि उनके टीम के सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, एएसआई जसबीर सिंह, जयपाल मराठा रविंदर की टीम को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से पल्सर बाइक पर सवार होकर दो युवक नशे की बड़ी खेप लेकर कलानौर बॉर्डर से निकलेंगे जो शहर में लंबे समय से नशा बेचने का काम करते हैं। टीम में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की और पल्सर बाइक सवार जीजा साला को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी हेडक्वार्टर कमलजीत सिंह को बुलाया गया जिसके सामने दोनों की तलाश से ली तो उनके पास से 680 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान पुराना हमीदा आत्मा पुरी कॉलोनी निवासी अल्लादिया व उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कमला कॉलोनी निवासी अमजद के नाम से हुई। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 14:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


यमुनानगर: ANC की टीम ने जीजा साला को किया गिरफ्तार, 680 ग्राम स्मैक हुई बरामद #SubahSamachar