यमुनानगर: बसपा कार्यकर्ताओं ने वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में मांगा इंसाफ

हरियाणा पुलिस के एडीजीपी वाई पूरन कुमार को आत्महत्या करने पर मजबूर करने के लिये उनके परिवार को इंसाफ न मिलने के कारण सात दिनों से उनके शव का अंतिम संस्कार न होने तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हरियाणा सरकार व चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने के कारण बहुजन समाज पार्टी ने जिला सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और इस प्रकरण के लिये जिम्मेदार ठहराया। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रत्याशी सडोरा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश पुलिस के एडीजीपी को जातिवाद शब्दों व निचले स्तर के अधिकारी द्वारा मंदिर में न जाने देना तथा पिता की मृत्यु के संस्कार में न शामिल होने देने जैसी प्रताड़ना के चलते आत्महत्या पर मजबूर करने को लेकर सरकार द्वारा सुसाइड नोट में अंकित नाम लिखे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


यमुनानगर: बसपा कार्यकर्ताओं ने वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में मांगा इंसाफ #SubahSamachar