बांदा: जयमाला के स्टेज पर दूल्हे को नशे में देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार
गौरी कला गांव में चार दिसंबर को जयमाला के समय दुल्हन संजू ने दूल्हे श्यामू को शराब के नशे में देखकर शादी से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद थाने में हुए समझौते में दोनों पक्षों ने सामान वापस कर दिया और दुल्हन के इस साहसिक फैसले की खूब सराहना हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:32 IST
बांदा: जयमाला के स्टेज पर दूल्हे को नशे में देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार #SubahSamachar
