बुढ़वा मंगल: भीतरगांव महाबीर दरबार में भंडारा प्रसाद के लिए रातभर सब्जी कटी, कढ़ाई से पूड़ी निकालने का चलता रहा दौर

भीतरगांव कस्बे के श्रीमहावीर दरबार में सोमवार रातभर बुढ़वा मंगल पर भंडारे के आयोजन की व्यवस्था चलती रही। रात दो बजे युवतियां महिलाओं बच्चों द्वारा रातभर सब्जी काटने और कढ़ाई से पूड़ी निकालने का दौर चलता रहा। श्रीमहाबीर दरबार में सुबह हवन पूजन के बाद बाल स्वरूप हनुमान जी के दर्शन कर भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बुढ़वा मंगल: भीतरगांव महाबीर दरबार में भंडारा प्रसाद के लिए रातभर सब्जी कटी, कढ़ाई से पूड़ी निकालने का चलता रहा दौर #SubahSamachar