VIDEO: बुलंदशहर सड़क हादसा...आठ की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार
कासगंज कोतवाली सोरों जी क्षेत्र के गांव रफातपुर और मिलकिनिया पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। बुलंदशहर के खुर्जा में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें चार मिलकिनिया और चार रफातपुर गांव के रहने वाले थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:24 IST
VIDEO: बुलंदशहर सड़क हादसाआठ की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार #SubahSamachar