अंबाला में नाली के खुले पड़े मेन हॉल में फंसा सांड, लोगों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला
कैंट के अर्जुन नगर में नाली के खुले पड़े मेन हॉल में रविवार सुबह अचानक एक सांड गिरकर फंस गया। जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने बाहर निकालने का प्रयास किया। करीब एक घंटे तक 10 लोग सांड को रस्सी व डंडों की मदद से निकालने का प्रयास करते रहे। आखिर में सांड को बाहर निकाला। उधर, स्थानीय लोग सुनील, प्रवीण आदि ने बताया कि इस खुले पड़े मेन हॉल के कारण पहले भी कई बार हादसा हो चुका है और आगे भी यह हादसे का कारण बनेगा। इसको लेकर लोगों में रोष है। जगह-जगह नालियों के मेन हॉल की यह स्थिति बनी हुई है। बावजूद इन्हें ढका नहीं जा रहा है। सुबह घर से निकलने के बाद देखा कि सांड इस तीन फीट चौड़े गड्ढे में गिर गया है। तब जाकर उसे बाहर निकाला गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 12:16 IST
अंबाला में नाली के खुले पड़े मेन हॉल में फंसा सांड, लोगों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला #SubahSamachar