Una: नलवाडी तलमेहड़ा जोल सड़क पर दाैड़ी बसें, बंगाणा में माैसम खुलने से किसानों को राहत
बुधवार को भारी बारिश होने से जहां पर उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ 32 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। उसके बावजूद भी विभाग की टीमें डटी रहीं। वहीं गुरुवार को नलवाडी तलमेहड़ा जोल सड़क पर निजी तथा परिवहन निगम की बसें फिर से रूट पर दाैड़ती नजर आईं। कुछ स्थानों पर बस चालकों-परिचालकों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी मिलकर सड़क पर पड़े गड्ढों में को पत्थर डाल कर भरा। वहीं बंगाणा में पिछले लगभग दो सप्ताह से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। गुरुवार सुबह से ही मौसम साफ होने के साथ धूप निकलने से किसानों ने कुछ राहत की सांस जरूर ली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:19 IST
Una: नलवाडी तलमेहड़ा जोल सड़क पर दाैड़ी बसें, बंगाणा में माैसम खुलने से किसानों को राहत #SubahSamachar