VIDEO: एसटीएफ और औषधि विभाग की कार्रवाई, कारोबारी ने बचने के लिए दी एक करोड़ की रिश्वत; मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

आगरा में एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम ने फव्वारा स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी और हेमा मेडिकल स्टोर समेत 4 गोदामों पर छापा माचा। जांच में हेमा मेडिको और इसके गोदाम से 2.43 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त की हैं। बीते दिन 80 लाख रुपये की दवाएं जब्त की थीं। अभी दो गोदाम और स्टोर पर रविवार को जांच होगी। कार्रवाई रोकने के लिए हेमा मेडिकल स्टोर के संचालक ने एसटीएफ निरीक्षक और सहायक आयुक्त औषधि बस्ती को एक करोड़ रुपये की रिश्वत दी। रकम कम लगने पर दोगुना करने की भी बात कही। इस पर टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। दवा कारोबारी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। देर रात तक तीन और केस दर्ज किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: एसटीएफ और औषधि विभाग की कार्रवाई, कारोबारी ने बचने के लिए दी एक करोड़ की रिश्वत; मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन #SubahSamachar