VIDEO : ग्रेटर नोएडा में खुद ही चालक व राइडर बनकर उबर कंपनी को रोजाना लगा रहे थे 50 हजार का चूना

इकोटेक वन कोतवाली पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र की मदद से उबर कंपनी को रोजाना हजारों रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबी दूरी की राइड बुक करते थे। उस पर कंपनी चालक को ऋण देती है। ऋण मिलने के बाद आरोपी फर्जी आईडी को ब्लॉक कर देते थे। ऐसा कर कंपनी से रोजाना 50 हजार रुपये तक वसूल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 500 फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रति, 21 मोबाइल, एक प्रिंटर, एक कार व बैग बरामद किया है। पुलिस आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 21:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा में खुद ही चालक व राइडर बनकर उबर कंपनी को रोजाना लगा रहे थे 50 हजार का चूना #SubahSamachar