अस्पताल के सामने खड़ी कार में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

रावतपुर में सोमवार दोपहर को बारिश के दौरान अस्पताल के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। आग लगते ही वहां हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। केशव नगर रावतपुर गांव निवासी सूर्य प्रकाश सिंह अपनी पत्नी सुप्रिया को दिखाने के लिए केशवपुरम स्थित एक अस्पताल गए थे। वो अस्पताल के अंदर थे। इसी दौरान अस्पताल के बाहर खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई। गार्ड इसकी जानकारी दी तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 15:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अस्पताल के सामने खड़ी कार में लगी आग, दमकल ने पाया काबू #SubahSamachar