VIDEO: कार सवारों की दबंगई, टोल बूम को तोड़ दिया...फिर कर्मचारी को उठा ले गए
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र स्थित महुअन टोल टैक्स पर मंगलवार की रात को कार सवारों टोल देने को लेकर टोलकर्मी से विवाद हो गया। आरोप है कि कार सवार टोल का बूम तोड़कर कर्मचारी को कार में डालकर ले गए। युवक को छोड़ने की एवज में 60 हजार रुपये की फिरौती भी मांगी। टोल प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी। अपहरण की सूचना पर पुलिस अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। हालांकि जलेसर के पास हाईवे पर छोड़कर भाग गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:39 IST
VIDEO: कार सवारों की दबंगई, टोल बूम को तोड़ दियाफिर कर्मचारी को उठा ले गए #SubahSamachar