जगरांव में पूर्व चेयरमैन पर केस दर्ज, अकाली दल ने घेरा एसएसपी दफ्तर

लुधियाना के जगरांव में पूर्व चेयरमैन दीदार सिंह मलक पर दर्ज केस को लेकर अकाली दल ने वीरवार को एसएसपी दफ्तर का घेराव किया। प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व विधायक शिव राम कलेर ने की। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। सरकार विरोध करने वालों को जेल भेज रही है। पूर्व विधायक कलेर ने एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता को बताया कि दीदार सिंह पर दर्ज केस साजिश के तहत किया गया है। एसएसपी ने एक सप्ताह में जांच कर इंसाफ देने का भरोसा दिया है। कलेर ने विधायक सरबजीत कौर मानूके पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कह रही हैं कि कोई केस दर्ज नहीं हुआ। कलेर ने एफआईआर की कॉपी दिखाकर कहा कि विधायक आंखें खोलें और अपनी सरकार के कारनामे देखें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जगरांव में पूर्व चेयरमैन पर केस दर्ज, अकाली दल ने घेरा एसएसपी दफ्तर #SubahSamachar