फतेहाबाद के टोहाना में नहर की बाउंड्री निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का मामला
नहरी विभाग के ठेकेदार द्वारा शहर के रेलवे रोड स्थित योगाश्रम के साथ लगते रोड पर भाखड़ा नहर की बाउंड्री निर्माण में अनियमितता बरती जा रही हैं जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा हैं। शहर के रहने वाले रमनदीप नवजीत ने वीडियो वायरल करते हुए कहा कि करीबन 70 साल बाद नहर का निर्माण किया गया है लेकिन अब बाउंड्री निर्माण में मिट्टी के ऊपर ही मसाला डाल जा रहा है। इसके बाद से ही दरार आनी शुरू हो गई है, विभाग को कार्य करने वाले ठेकेदार की निगरानी करनी चाहिए जिसके चलते ठेकेदार लापरवाही करते है। अब यहां मिश्रण घटिया स्तर का डाला जा रहा है जो टूटना भी शुरू हो गया है, इस पर ग्रिल लगाने का कार्य किया जाएगा यदि ग्रिल लगाने के बेस मजबूत नहीं होगा तो यह टिक भी नहीं पाएगा। सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए ताकि गड़बड़ी करने वालो पर शिकंजा कसा जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 15:13 IST
फतेहाबाद के टोहाना में नहर की बाउंड्री निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का मामला #SubahSamachar
