लखीमपुर खीरी में सीबीएसई महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, तीन दिन तक चलेगी प्रतियोगिता

लखीमपुर खीरी में सीबीएसई महिला वॉलीबॉल क्लस्टर चौथे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। ग्रीन फील्ड एकेडमी महेवागंज में तीन दिन चलने वाले इस खेल महोत्सव में विभिन्न शहरों से तमाम विद्यालयों ने हिस्सा लिया है। शुभारंभ के बाद बृहस्पतिवार को दोपहर तक लखनऊ की टीमों के बीच पहला मैच खेला गया। शुभारंभ के मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मार्च पास्ट से किया। पहले दिन के रोमांचक मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ विजेता रहा। टूर्नामेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ, चिन्मय विद्यालय ऊंचाहार रायबरेली, दिल्ली पब्लिक स्कूल लखनऊ, एल्पिस ग्लोबल स्कूल बिसवां सीतापुर, एम्स इंटरनेशनल स्कूल बहराइच और विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर की टीमें शामिल हैं, जो आयुवर्ग 14, 17 और 19 में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। आयोजन में डॉ. मधुसूदन दीक्षित, चेयरमैन डॉ. आर.एन. मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, आरएसएस प्रांत संघ चालक स्वर्ण सिंह, हॉकी खिलाड़ी तृप्ति अवस्थी , दीपक पुरी, शरद बाजपेई, रामजी दीक्षित समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सीबीएसई की ऑब्जर्वर सीमा पाठक के पर्यवेक्षण में प्रतियोगिता का संचालन हुआ। विद्यालय प्रबंधक आलोक मिश्रा ने कहा कि यह बड़ी बात है कि उन्हें इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखीमपुर खीरी में सीबीएसई महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, तीन दिन तक चलेगी प्रतियोगिता #SubahSamachar