चरखी-दादरी के बाढ़डा में जश्न का माहौल, बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत की खबर जैसे ही बाढ़डा क्षेत्र में पहुंची, स्थानीय कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को पूरे कस्बे में जश्न का माहौल देखने को मिला। भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, दुकानदारों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर लड्डू बांटकर जीत की खुशी मनाई। इस दौरान भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और एनडीए सरकार मुबारक के जोरदार नारे लगते रहे। बाजारों में ढोल-नगाड़ों की गूंज और रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल ने उत्सव को और भी जीवंत बना दिया। जश्न के दौरान पूर्व चेयरमैन मास्टर चंद्रपाल सांगवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास और स्थिरता को वोट दिया है। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, सुशासन और जनता के भरोसे की जीत है। इस अवसर पर रणसिंह श्योराण बाढ़डा, जांगड़ा धर्मशाला के पूर्व सचिव महिपाल सिंह जांगड़ा, समाजसेवी बलबीर सिंह वर्मा नांधा, रविन्द्र श्योराण बाढ़डा, अमित सैन जीतपुरा, संदीप श्योराण, बसंत जांगड़ा मांढी, राजकुमार सैन, जयभगवान लाडावास सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चरखी-दादरी के बाढ़डा में जश्न का माहौल, बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू #SubahSamachar