Chamba: भरमौर-पठानकोट हाईवे छोटे वाहनों के लिए बहाल

भरमौर-पठानकोट हाईवे छोटे वाहनों के लिए आखिरकार एनएच प्रबंधन की ओर से बहाल कर बड़ी राहत प्रदान की गई। प्राकृतिक आपदा के दौरान भरमौर-पठानकोट हाईवे जगह-जगह पर भारी भूस्खलन और हाईवे जमींदोज होने से यातायात के लिए पूरी तरह से बंद पड़ गया था। जिस कारण भरमौर में ही सैकड़ों श्रद्धालु फंस गए थे। राजस्व मंत्री, लोक निर्माण मंत्री और मुख्यमंत्री ने स्वयं क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के बाद हाईवे बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य आरंभ करने के लिए बिलासपुर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जीत सिंह ठाकुर को चंबा हाईवे बहाल करने का दायित्व दिया। लिहाजा, दिन-रात हाईवे बहाल करने को लेकर छेड़े गए कार्य को अमलीजामा पहनाते हुए सोमवार दोपहर 2:20 बजे चंबा-भरमौर हाईवे छोटी गाड़ियों के लिए बहाल करवा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 15:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Chamba: भरमौर-पठानकोट हाईवे छोटे वाहनों के लिए बहाल #SubahSamachar