Chamba: हड़सर पहुंचे जयराम ठाकुर, मणिमहेश मार्ग का लिया जायजा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को विधायक डॉ. जनक राज के साथ भरमौर के सभी आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हड़सर पहुंचकर मणिमहेश यात्रा मार्ग का जायजा लिया। इसके बाद होली, धरवाला, लिल्ह, खड़ामुख, गरोला, जांघी और लूणा में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भरमौर में बरसात के कारण काफी नुकसान हुआ है। सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनका मरम्मत कार्य चला है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि हड़सर जहां से मणिमहेश की पैदल यात्रा शुरू होती है, वहां पर रास्ते का नामोनिशान मिट चुका है। इसके अलावा धन्छौ में भी ऐसा नुकसान होने की बात कही जा रही है। ऐसे रास्ते से श्रद्धालुओं ने कैसे आवाजाही की होगी। इसको लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की। भविष्य में ऐसे हालात न बने, इसके लिए सरकार को यात्रा से पहले पुख्ता प्रबंध करने चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 18:07 IST
Chamba: हड़सर पहुंचे जयराम ठाकुर, मणिमहेश मार्ग का लिया जायजा #SubahSamachar