मामूली कहा सुनी में पत्नी पर पत्थर से किया वार, मौत के बाद शव को लगाया ठिकाने, पुलिस ने क्या कहा सुनिए
नारायणबगड़ प्रखंड के छैकुड़ा गांव में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार 24 नवंबर की बताई जा रही है। बुधवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी पति की निशानदेही पर मृतका पत्नी का शव बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार 24 नवंबर की दोपहर को छैकुड़ा गांव के महावीर प्रसाद देवली की अपनी पत्नी दमयंती देवी(51) के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और पति महावीर प्रसाद ने गुस्से में पत्थर से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। और रात्रि में ही पत्नी के शव को गांव से आधा किलोमीटर दूर एक गदेरे में पत्थरों से दबाकर ठिकाने लगा दिया। बताया जाता है कि मंगलवार 25 नवंबर को मृतका का बड़ा बेटा विनय देवली घर पहुंचा तो घर में मां को न पाकर उसने अपने पिता से मां के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि उसकी मां बीते दिन से लापता है। उसने अपनी मां की काफी ढूंढ़खोज की पर कुछ भी पता नहीं चल पाया। थकहार कर उसी रात को विनय पुलिस चौकी नारायणबगड़ में अपनी मां के लापता होने की सूचना दी। बुधवार सुबह पुलिस ने छैकुड़ा गांव पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू की और शक होने पर महावीर प्रसाद से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल करते हुए मृतका पत्नी के शव को गदेरे से बरामद करा दिया। थानाध्यक्ष थराली विनोद चौरसिया ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। और हत्यारोपी महावीर प्रसाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 20:17 IST
मामूली कहा सुनी में पत्नी पर पत्थर से किया वार, मौत के बाद शव को लगाया ठिकाने, पुलिस ने क्या कहा सुनिए #SubahSamachar
