Pithoragarh: पांच सूत्रीय मांगों पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन, कहा- अब उपेक्षा बर्दाश्त नहीं
पिथौरागढ़ जिले में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने एक जून से राशन न बांटने का ऐलान करते हुए सरकारी राशन की दुकानों में ताले लगा दिए हैं। ऐसे में जिले भर में 780 दुकानों में ताले लटकने से डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को सरकारी राशन नहीं मिलेगा। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक उनकी पांच सूत्रीय मांगें नहीं मानी जातीं वे किसी भी कीमत में राशन वितरण नहीं करेंगे। यदि उन पर दबाव डाला गया तो से सामूहिक इस्तीफा सरकार को सौंप देंगे। जिले भर के सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे और कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। उन्होंने कहा कि लंबित बिलों के भुगतान, सभी खाद्याह्न गोदामों में धर्मकांटा लगाने, मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही। लंबित बिलों का भुगतान न होने से वे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। धर्मकांटे न लगने से खाद्यान्न गोदामों से उन्हें बगैर तौल के राशन दिया जा रहा है जो मानकों के अनुरूप बेहद कम है। वहीं सरकार उनकी दुकानों में ई-पॉश मशीन लगाकर उनसे दाने-दाने का हिसाब मांग रही है। उन्होंने कहा अब वे अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मानी जातीं वे राशन वितरण नहीं करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश जोशी, अनिल जोशी, महेंद्र चंद्र, शेर सिंह, प्रेम परिहार, गिरधर सिंह पांगती, दीवान सिंह, ललित महर, सोबन सिंह कार्की सहित कई सस्ता गल्ला विक्रेता शामिल रहे। वहीं जिले में संचालित सस्ता गल्ला की 780 दुकानों से करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को सरकारी राशन मिलता है। अब सभी दुकानों में ताले लगने ने उपभोक्ताओं को राशन मिलना भी मुश्किल हो गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 02, 2025, 17:06 IST
Pithoragarh: पांच सूत्रीय मांगों पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन, कहा- अब उपेक्षा बर्दाश्त नहीं #SubahSamachar