दिल्ली धमाके के बाद भी फरीदाबाद में लापरवाही, भीड़भरे बाजारों में नहीं दिखी पुलिस की सख्ती
सोमवार रात दिल्ली में हुए धमाके के बाद जहां राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, वहीं फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आ रही है। शहर के प्रमुख बाजारों एनआईटी एक, एनआईटी पांच और ओल्ड मार्केट में मंगलवार को भी पुलिस की ओर से कोई विशेष जांच अभियान नहीं चलाया गया। शादी के सीजन में बाजारों में भारी भीड़ जुटी रही, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के नाम पर कोई भी सिपाही या जांच टीम नजर नहीं आई। लोगों ने बताया कि दिल्ली में धमाके की घटना के बाद फरीदाबाद में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने की उम्मीद थी, मगर प्रशासन की ओर से कोई खास कदम नहीं उठाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:07 IST
दिल्ली धमाके के बाद भी फरीदाबाद में लापरवाही, भीड़भरे बाजारों में नहीं दिखी पुलिस की सख्ती #SubahSamachar
