फतेहाबाद: जलभराव से जूझते गांव चिंदड़ में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढखलसा ने गांव मूनक में स्टेडियम में पौधारोपण कर देश के शहीदों को याद करते हुए दादा कुशल सिंह अमर बलिदानी दिवस के 350वें शहीदी दिवस की नियमित पर पहुंचे थे और उन्होंने 15 तारीख को गांव बढ़खलसा सोनीपत में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहीद दादा कुशाल सिंह के शहीदी दिवस मनाया जाएगा जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है। हमें उनके बलिदानों को भूलना नहीं चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश, भाजपा नेता राजेश आर्य ,समाजसेवी प्रवीण राणा, मंडल अध्यक्ष जय भगवान जांगड़ा, सरपंच जयवीर राणा, मनोज कुमार, सुनील कुमार ,संजय शर्मा, बाबूराम शर्मा राहडा ,दिलबाग सिंह, प्रदीप शर्मा सल्मदिन ग्राम पंचायत सैकड़ों की संख्या में गांववासियों ने ओएसडी का स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:16 IST
फतेहाबाद: जलभराव से जूझते गांव चिंदड़ में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने लिया जायजा #SubahSamachar