फतेहाबाद: सीआईए ने हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
सीआईए स्टाफ रतिया एवं एवीटी स्टाफ द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने करीब 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह उर्फ गुग्गी पुत्र कुलवंत सिंह निवासी पीरावाली, जिला हिसार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीआईए रतिया प्रभारी उप निरीक्षक बेदपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव बडोपल क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गुग्गी मोटरसाइकिल नंबर HR-20AY-3475 पर भारी मात्रा में हेरोइन लेकर पंजाब से रतिया व बडोपल होते हुए गांव पीरावाली में बेचने जा रहा है। आरोपी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हेरोइन की सप्लाई करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 13:02 IST
फतेहाबाद: सीआईए ने हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार #SubahSamachar