चरखी दादरी: त्योहारी सीजन में मिठाइयों में मिलावट रोकने के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने की छापेमरी

दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक और जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले में मिठाई की तीन दुकानों पर छापे मारे। इनमें से दो शहर और एक गांव में स्थित दुकान से टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे। टीम ने छापे के दौरान खोया, पनीर, मिल्क केक, गुलाब जामुन, घी और क्रीम सहित मिठाइयों के कई सैंपल लिए, जिन्हें मौके पर ही सील कर जांच के लिए लैब भेजा गया। सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं टीम की कार्रवाई देख शहर में अन्य मिठाई विक्रेता सजग नजर आए। कार्रवाई के दौरान शहर के हीरा चौक स्थित धनश्याम मिष्ठान भंडार, गांव लांबा स्थित गऊशाला मिष्ठान भंडार, तथा एक अन्य प्रतिष्ठान को जांच में शामिल किया गया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को सभी नियमों की कागजी कार्रवाई के तहत सूचना दी गई। खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार ने बताया कि त्योहारों पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए कुछ दुकानदार मिलावटी या बासी मिठाइयों का उपयोग करते हैं। इनसे लोगों की सेहत को खतरा हो सकता है। कई बार एक महीने पहले से मिठाइयों का भंडारण कर लिया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सतर्क रहें और संदेहास्पद खाद्य सामग्री की सूचना तुरंत विभाग को दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चरखी दादरी: त्योहारी सीजन में मिठाइयों में मिलावट रोकने के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने की छापेमरी #SubahSamachar