Video: एंटी-चिट्टा वॉकथॉन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने लोगों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

हिमाचल प्रदेश में चिट्टा के खिलाफ शनिवार से एक बड़ा जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सुबह ऐतिहासिक रिज मैदान से चिट्टा विरोधी जागरूकता अभियान की शुरुआत एंटी-चिट्टा वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर की। इस दाैरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भारत माता की जय का नारा लगाते हुए उपस्थित लोगों को नशे या किसी भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने, चिट्टा व अन्य सभी प्रकार के नशे से दूर रहने, परिवार-समाज को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने, मिलकर नशे की बुराई को मिटाने के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ स्वच्छ और स्वस्थ हिमाचल का निर्माण करने की शपथ दिलाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: एंटी-चिट्टा वॉकथॉन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने लोगों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ #SubahSamachar