Shimla: चमियाना अस्पताल में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी का उद्घाटन
हिमाचल की स्वास्थ्य सेवाओं के इतिहास में सोमवार का दिन मील का पत्थर साबित हुआ। राजधानी शिमला के चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईएमएसएस) में प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल और विधायक अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर रोबोटिक तकनीक से चार जटिल ऑपरेशन हो रहे हैं। इनमें से एक प्रोस्टेट कैंसर, दो किडनी ट्यूमर और एक नॉन-फंक्शनिंग किडनी की सर्जरी शामिल है। पहली सर्जरी सुबह 9:30 बजे शुरू हुई। डॉक्टरों के अनुसार सभी ऑपरेशन रोबोटिक सिस्टम के जरिये होंगे, जिसमें तीन विशेषज्ञ डॉक्टर मिलकर मशीन को नियंत्रित करेंगे। सर्जिकल टीम का नेतृत्व संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अनंत कुमार ने किया, जिसमें चमियाना यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. पंपोष रैना और डॉ. पवन कौंडल भी शामिल हैं। अनंत कुमार पहले ही एम्स जैसे संस्थानों में रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण ले चुके हैं। 29 करोड़ की लागत से चमियाना अस्पताल में अत्याधुनिक मशीन स्थापित की गई है। संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुधीर शर्मा ने बताया कि यह तकनीक सर्जरी को और अधिक सटीक और नियंत्रित बनाती है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा मिलने से प्रदेश के मरीजों को जटिल ऑपरेशन के लिए अब बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक राज्य के मरीजों को ऐसी सर्जरी के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ या अन्य बड़े शहरों के अस्पतालों में जाना पड़ता था। अब हिमाचल के मरीजों को अपने ही राज्य में इलाज मिलेगा। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस तकनीक का उपयोग यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, गायनाकोलॉजी और अन्य जटिल सर्जरी में किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:47 IST
Shimla: चमियाना अस्पताल में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी का उद्घाटन #SubahSamachar