Bageshwar: अपने प्रत्याशियों को बचाने के लिए नियम तोड़ रही सरकार : प्रदीप टम्टा
पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा ने दो क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद चुनाव लड़ने की अनुमति देने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने प्रत्याशियों को बचाने के लिए नियम तोड़ रही है। पंचायत चुनाव में लागू शैक्षणिक योग्यता को गरीब जनता को चुनाव लड़ने से दूर रखने की साजिश बताया। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद टम्टा ने कहा कि नियमतः एक मतदाता का पंजीकरण एक ही क्षेत्र की सूची में होना चाहिए। अब सरकार ने सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे की तर्ज पर सचिव के माध्यम से एक स्पष्टीकरण जारी कर दो जगह नाम होने पर भी चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान कर दी है। आरोप लगाया कि केवल अपने प्रत्याशियों को बचाने के लिए भाजपा सरकार ने नियमों की अनदेखी की है। उन्होंने अब तक जिपं अध्यक्ष के पदों पर आरक्षण तय नहीं होने को लेकर भी निशाना साधा। कहा कि जनता को पता ही नहीं कि जिपं अध्यक्ष महिला होगी या पुरुष होगा। उन्होंने कहा कि देश में विधायक और सांसद बनने के लिए शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है। पंचायत चुनाव में इसे लागू कर गरीब तबके के लोगों को चुनाव लड़ने से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, पूर्व विधायक ललित फर्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:28 IST
Bageshwar: अपने प्रत्याशियों को बचाने के लिए नियम तोड़ रही सरकार : प्रदीप टम्टा #SubahSamachar