कुशीनगर में सिपाही पति ने कांस्टेबल पत्नी को प्रेमी सिपाही के साथ रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा
कुशीनगर जिले के कसया कस्बे एक मोहल्ले में रविवार की सुबह एक सिपाही ने अपने किराए के आवास पर पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। उसका प्रेमी भी सिपाही है। पति ने दोनों की पिटाई कर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जुट गए। सूचना पर आई पुलिस तीनों को थाने ले गई। यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात दंपती नगर में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। दोनों की तैनाती अलग-अलग थानों पर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 09:41 IST
कुशीनगर में सिपाही पति ने कांस्टेबल पत्नी को प्रेमी सिपाही के साथ रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा #SubahSamachar