कानपुर: दादानगर पुल पर उलटी दिशा से आया कंटेनर, लगा जाम

दादानगर पुल पर सोमवार दोपहर उलटी दिशा से कंटेनर आने से जाम लग गया। इससे गोविंदनगर, बर्रा, दबौली, गुजैनी से विजयनगर की तरफ जाने वाले वाहन फंस गए। इसी तरह पनकी औद्योगिक क्षेत्र से विजयनगर की ओर जाने वाले वाहन भी सर्विस रोड पर फंस गए। कई वाहन सवार पुल से मुड़कर गोविंदनगर से फजलगंज होते हुए विजयनगर नगर पहुंचे। इस बीच यातायात पुलिस के दो दारोगा पहुंचे। उन्होंने कंटेनर को सर्विस रोड की तरफ से नीचे की ओर उतारा और पुल के नीचे खड़ा करके उसका चालान काटा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 15:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: दादानगर पुल पर उलटी दिशा से आया कंटेनर, लगा जाम #SubahSamachar