लगातर रिमझिम बारिश से सब्जी के पौधों में पोषक तत्वों की कमी आई
भीतरगांव इलाके में लगातार रिमझिम बारिश होने से सब्जी की फसलों में खरपतवार की सफाई और दवा छिङकाव नहीं हो पा रहा है। जिससे लौकी, तरोई समेत अन्य सब्जी के पौधों में पोटेशियम मैग्नीशियम नाइट्रोजन जैसे पोषक तत्वों की कमी आने से पत्तियां पीली होकर गिर रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:46 IST
लगातर रिमझिम बारिश से सब्जी के पौधों में पोषक तत्वों की कमी आई #SubahSamachar