फतेहाबा के टोहाना में पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के गांव के स्कूल की दीवार में दरार, हादसे की आशंका

फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र में पूर्व पंचायत मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र बबली के गांव बिढाईखेड़ा में स्थित राजकीय स्कूल की दीवार में बड़ी दरार आ गई है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है। ग्रामीण देवेंद्र बुडानिया ने बताया कि इस स्कूल के एक कमरे में पांचवीं कक्षा और बाल वाटिका के कुल 22 बच्चे पढ़ाई करते हैं, जिन्हें एक शिक्षक पढ़ाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह 22-23 का अंक मात्र नहीं है, बल्कि ये मासूम जिंदगियां हैं। दीवार में आई दरार के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से इस मामले पर तत्काल ध्यान देने और स्कूल की मरम्मत कराने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबा के टोहाना में पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के गांव के स्कूल की दीवार में दरार, हादसे की आशंका #SubahSamachar