VIDEO : ग्रेटर नोएडा में फिर मुठभेड़, हत्या के मामले में फरार बदमाश पुलिस की गोली से घायल

बिसरख कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को रोजा याकूबपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हत्या के प्रयास के मामले में वांछित बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश की पहचान शोभा का नंगला गांव थाना चंडौस अलीगढ़ के सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइर बरामद की है। आरोपी सोनू के खिलाफ अलीगढ़ में दो गौतमबुद्धनगर में एक आपराधिक मामला दर्ज है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि रोजा याकूबपुर क्षेत्र में स्थित 6 प्रतिशत खाली प्लॉट के पास मंगलवार सुबह पुलिस की नियमित चेकिंग चल रही थी। इस दौरान रेलवे पुल की दिशा से एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा। जिसे रोकने का इशारा किया गया। लेकिन उसने रुकने के बजाय बाइक मोड़कर अंदर की ओर भागना शुरू कर दिया। पुलिस को शक होने पर उसका पीछा किया गया। पीछा करते समय बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई गई, जो बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश को तत्काल हिरासत में लेते हुए उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में पता चला कि सोनू बिसरख कोतवाली क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था। पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार और बाइक बरामद की है। आरोपी सोनू के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसके आपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 08, 2025, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा में फिर मुठभेड़, हत्या के मामले में फरार बदमाश पुलिस की गोली से घायल #SubahSamachar