दिल्ली: चोरी और लूटपाट करने वाला दर्जी गिरफ्तार, 26 आपराधिक मामले दर्ज

ख्याला इलाके में दिन में दर्जी का काम और रात में चोरी और लूटपाट करने वाले एक घोषित बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान रघुवीर नगर निवासी जोगिंदर उर्फ बबलू के रूप में हुई है। वह गोली मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम देता था। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए सभी थाना पुलिस को उन इलाकों में गश्त तेज करने के निर्देश जारी किए गए थे। थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम 10 जनवरी की रात गंदा नाला के पास गश्त कर रही थी। रात करीब 7.30 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध को बाइक पर देखा। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल और कारतूस मिला। पुलिस ने उसकी बाइक की जांच की तो पता चला कि बदमाश इसे लक्ष्मी नगर से चुराई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि 29 साल के जोगिंदर पेशे से दर्जी है। उसपर पहले से 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह राजौरी गार्डन थाने का घोषित बदमाश है। पूछताछ में उसने वारदातों में शामिल होने की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि लोगों को धमकाने के लिए वह पिस्टल का इस्तेमाल करता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिल्ली: चोरी और लूटपाट करने वाला दर्जी गिरफ्तार, 26 आपराधिक मामले दर्ज #SubahSamachar