ट्रेड फेयर में भारी भीड़: आखिरी दिन स्टॉलों पर जोरदार सेल, 50 फीसदी तक दाम घटे; पुलिस प्रदर्शनी का भी आकर्षण
नई दिल्ली में ट्रेड फेयर के आखिरी दिन गुरुवार को मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अंतिम दिन स्टॉल संचालकों ने जबरदस्त सेल का ऐलान करते हुए कई सामानों के दाम करीब 50 प्रतिशत तक घटा दिए। बड़ी छूट की जानकारी फैलते ही विभिन्न पवेलियनों में खरीदारों की लंबी कतारें लग गईं और पूरे परिसर में रौनक चरम पर दिखाई दी। साथ ही दिल्ली पुलिस की प्रदर्शनी ने मेले के आख़िरी दिनों में दर्शकों का खास ध्यान खींचा। सुरक्षा उपकरणों, मॉडर्न तकनीक और जागरूकता गतिविधियों से सजा यह पवेलियन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहां बड़ी संख्या में आगंतुक पुलिस की कार्यप्रणाली और नई तकनीकों को करीब से जानने पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 20:22 IST
ट्रेड फेयर में भारी भीड़: आखिरी दिन स्टॉलों पर जोरदार सेल, 50 फीसदी तक दाम घटे; पुलिस प्रदर्शनी का भी आकर्षण #SubahSamachar
