VIDEO : नारनौल में शीतला माता मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़
नारनौल के गांव नूनी शेखपुरा में शीतला माता मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया, जहां सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बांसोड़ा पर्व के अवसर पर हर साल आयोजित होने वाले इस मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु अपने छोटे बच्चों की जात लगवाने के लिए पहुंचते हैं। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। मेले में श्रद्धालु माता के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:41 IST
नारनौल में शीतला माता मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़ #SubahSamachar