चरखी दादरी: खाद के बैग पहुंचते ही किसानों की उमड़ी भीड़, अव्यवस्था बनने पर बुलानी पड़ी पुलिस

लंबे इंतजार के बाद सोमवार सुबह चरखी दादरी में खाद पहुंची। खाद आने की सूचना मिलते ही बारिश के बीच देर रात 3 बजे किसान मंडी पहुंचना शुरू हो गए। करीब 11 बजे तक 300 से अधिक किसान पुरानी अनाज मंडी स्थित खाद वितरण केंद्र पहुंचे और वहां अव्यवस्था बन गई। इसके चलते स्टाफ को पुलिस बुलानी पड़ी और उनकी निगरानी में खाद वितरण करना पड़ा। बता दें कि पिछले कई दिनों से दादरी जिले में खाद की खेप नहीं आई थी और किसान इंतजार कर रहे थे। सोमवार सुबह पुरानी अनाज मंडी स्थित वितरण केंद्र पर खाद के 1,000 बैग पहुंचे और किसान बारिशकके बीच वहां खाद लेने पहुंच गए। सुबह करीब 11:30 बजे तक बारिश हुई, लेकिन किसान लाइन में डटे रहे। दूसरी ओर, अव्यवस्था बनने पर यातायात थाना प्रभारी दिलबाग सिंह अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे और केंद्र के अंदर घुसे किसानों को पुलिस कर्मियों ने बाहर निकाला। उस दौरान कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि वो सुबह से लाइन में खड़े थे और उन्हें बेवजह बाहर निकाला गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चरखी दादरी: खाद के बैग पहुंचते ही किसानों की उमड़ी भीड़, अव्यवस्था बनने पर बुलानी पड़ी पुलिस #SubahSamachar