VIDEO: बांकेबिहारी मंदिर में देवाेत्थान एकादशी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, परिक्रमा मार्ग पर रही राधे-राधे की गूंज
मथुरा के वृंदावन में देवाेत्थान एकादशी पर ठा. श्री बांकेबिहारी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। कुंज गलियों से लेकर मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने के बाद वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा की। शनिवार सुबह से परिक्रमा मार्ग पर भक्तों का भीड़ उमड़ी। पंडित राम किशोर दुबे ने बताया कि पूरे चार महीनों के बाद देव जागते हैं, इसलिए इसे देवोत्थान कहते हैं। इस दिन ठा. श्रीबांके बिहारी के दर्शन करने का बड़ा महत्व माना गया है। ऐसे में देवउठनी एकादशी को कुछ खास उपाय और दान करना बहुत उत्तम फलदायी माना जाता है। इससे श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इससे आर्थिक तंगी दूर होती है और जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है। परिक्रमा मार्ग में स्थानीय लोगों ने श्रृद्धालुओं और परिक्रमार्थियों को कुट्टू की पकौड़ी पेठा, फल, चाय, पेयजल और अन्य शीतल पेयजल का वितरण किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:41 IST
VIDEO: बांकेबिहारी मंदिर में देवाेत्थान एकादशी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, परिक्रमा मार्ग पर रही राधे-राधे की गूंज #SubahSamachar
