VIDEO: एकादशी पर श्रीदाऊजी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
मथुरा के बलदेव में एकादशी पर श्रीदाऊजी महाराज मंदिर में विशेष दर्शन हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में उमड़ पड़े। दाऊजी महाराज का विशेष शृंगार किया गया। दाऊजी की छवि बड़ी ही मनोहरी व आकर्षक लग रही थी। हर ओर श्रीदाऊजी महाराज, रेवती मैया की जय के जयकारे लगते रहे। श्रद्धालु भजन-संकीर्तन करते हुए नाचते गाते नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 18:04 IST
VIDEO: एकादशी पर श्रीदाऊजी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु #SubahSamachar
