रोहतक: सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रावण मास के आखिरी सोमवार को मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु उमड़े रहे। यहां पूजा अर्चना व शिवालयों के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव, बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। शहर के माता दरवाजा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, डी पार्क स्थित गुफा वाले मंदिर, सोनीपत रोड स्थित शिव मंदिर, वैश्य कॉलेज रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर, गोकर्ण तीर्थ व अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से भोले के भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर घर में सुख शांति की प्रार्थना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 11:08 IST
रोहतक: सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ #SubahSamachar