झज्जर: नेहरू काॅलेज में संगीत और डांस कार्यक्रमों की धूम, प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में मंगलवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन संगीत और डांस कार्यक्रमों की धूम रही। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। काॅलेज का ऑडिटोरियम दिन भर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ. कश्मीरी लाल मित्तल रहे। उन्होंने कहा कि मेहनती विद्यार्थियों के लिए अवसरों की कमी नहीं है और योग्यता तथा मेहनत से ही सफलता मिलती है, इसलिए लक्ष्य पर अपना ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने यूएसए में अपने प्रवास के दौरान हुए विस्तृत अनुभव साझा किए। उन्होंने दस लाख रुपये का एकमुश्त दान देते हुए विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रथम रहने वाले तीनों संकायों के विद्यार्थियों को पुरस्कार देने की घोषणा की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:40 IST
झज्जर: नेहरू काॅलेज में संगीत और डांस कार्यक्रमों की धूम, प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन #SubahSamachar