डुबान प्रभावित परिवारों के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं ने नौकरी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

धमतरी में डुबान प्रभावित परिवार के पढ़े लिखे बेरोजगार युवक-युवती नौकरी देने की मांग कर रहे है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में युवक युवती डुबान संघर्ष समिति युवा बेरोजगार संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी की गई। डुबान संघर्ष समिति युवा बेरोजगार संघ धमतरी ने बताया कि गंगरेल, सोंढूर, दुधावा और मॉडमसिल्ली बांध के डुबान प्रभावित परिवार के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा सालों से नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। बताया कि धमतरी जिले में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत विभिन्न पद रिक्त है। जिसमें योग्यता के अनुसार नौकरी देने की मांग उनके द्वारा की जा रही है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को अनसुना कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। जिसको लेकर संघ में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। जिसके चलते एक बार फिर उनके द्वारा रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया और जल संसाधन विभाग में रिक्त पड़े पदों में जल्द उनकी नियुक्ति करने की मांग की है। वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन को उग्र करने की बात संघ के द्वारा कही जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


डुबान प्रभावित परिवारों के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं ने नौकरी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन #SubahSamachar