चंपावत में शुरू हुई दीन दयाल जन आजीविका योजना
चंपावत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत दीन दयाल जन आजीविका योजना शहरी का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को पालिका सभागार में योजना के संबंध में विभिन्न विभागों की बैठक हुई। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पूरे प्रदेश में चंपावत निकाय का चयन किया गया है। इससे शहरी क्षेत्र के असंगठित क्षेत्र के लाभार्थियों को आजीविका संवर्धन में मदद मिलेगी। जन आजीविका योजना शहरी को विशिष्ट कमजोर समूहों, निर्माण श्रमिकों, परिवहन श्रमिक, घरेलू श्रमिक, कचरा श्रमिक आदि पर ध्यान केंद्रित कर संचालित की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 15:27 IST
चंपावत में शुरू हुई दीन दयाल जन आजीविका योजना #SubahSamachar