पनकी में सड़क धंसने से हुआ गहरा गड्ढा, हादसे का डर
पनकी के ट्यूबवेल स्थित पार्क के पास से निकलने वाली पूरी सड़क की जर्जर हालत है सड़क 4 फीट से ज्यादा गहरी धस गई है और उसमें गड्ढा हो गया है लगातार हादसे का डर बना रहता है क्षेत्रीय लोग की नाराजगी है की शिकायत के बावजूद भी अनदेखा कर रहा विभाग।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:02 IST
पनकी में सड़क धंसने से हुआ गहरा गड्ढा, हादसे का डर #SubahSamachar