दीपेंद्र हुड्डा बोले- भाजपा ने हरियाणा में वोट ही नहीं सत्ता भी चोरी की

रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को नूंह में जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, नूंह विधायक आफताब अहमद, पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास और फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक शहीदा खान भी मौजूद रहे। दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 11 साल तक संगठन न होने के बावजूद नूंह के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संघर्ष और मेहनत से पार्टी को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने जिले की जिम्मेदारी पूर्व विधायक शहीदा खान को दी है, जिन्होंने पार्टी के लिए दिन-रात काम किया है। उनसे पहले महताब अहमद ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और हम मेवात की चारों सीट बड़े अंतर से जीते।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दीपेंद्र हुड्डा बोले- भाजपा ने हरियाणा में वोट ही नहीं सत्ता भी चोरी की #SubahSamachar