लखीमपुर खीरी में एसपी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग
लखीमपुर खीरी के कांग्रेस कार्यालय में घुसकर महिला भाजपा की कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इस मामले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को एसपी से मिला। इसमें पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश प्रवक्ता सैफ अली, पूर्व सांसद रवि वर्मा, मोनिस नकवी, जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल शामिल थे। उन्होंने एसपी से कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज करें, अन्यथा जिले में बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी खुद प्रशासन की होगी। इस दौरान एसपी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद बाहर आकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सैफ नकवी ने बताया कि एसपी ने 12 सितंबर तक का समय मांगा है, इस दौरान एक पेन ड्राइव भी उनको दी गई है, जिसमें कुछ साक्ष्य भी मौजूद हैं। एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 16:38 IST
लखीमपुर खीरी में एसपी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग #SubahSamachar