टेनिस में दिल्ली की प्रीति और पुणे की हरप्रीत ने दर्ज की जीत, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रतियाेगिता

मुरादाबाद स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में खेली जा रही टेनिस प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने जोश, कौशल और आत्मविश्वास के साथ अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। कोर्ट पर मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों के हर बेहतरीन स्ट्रोक पर तालियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया। कोर्ट पर एक तरफ लखनऊ, मुंबई, दिल्ली, पुणे और कोलकाता के अनुभवी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया तो दूसरी ओर स्थानीय चेहरों ने भी अपनी प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित किया। दूसरे दिन के मुकाबले में महिला वर्ग के मैचों में दिल्ली की प्रीति बंसल और पुणे की हरप्रीत वाजपेयी का दबदबा साफ नजर आया। पहले मैच में दिल्ली की प्रीति ने जोधपुर की चेतना अंसारी को 6-3, 6-1 के सीधे सेटों में हराया। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच शुरुआती गेम्स तक मुकाबला कड़ा रहा लेकिन प्रीति की बैकहैंड स्ट्रोक्स और तेज सर्विस ने चेतना को लगातार डिफेंस पर ला दिया। दूसरे सेट में प्रीति ने बिना गलती किए हुए अपना शानदार नियंत्रण दिखाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे कोर्ट पर पुणे की हरप्रीत वाजपेयी ने कोमल किरण को 6-0, 6-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। हरप्रीत की ताकत उनकी सटीक सर्विस और स्मैश रहे।महिला वर्ग के अन्य मुकाबले में नेहा मनीषा को निकुंज कमल की ओर से वॉकओवर मिला। वहीं पुरुष वर्ग में भी कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। भारत के नंबर-1 रैंक के खिलाड़ी नरेंद्र चौधरी ने राकेश कुमार को 6-1, 6-0 से मात दी। दिल्ली के आदित्य खन्ना ने मनीष शर्मा पर 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की। लखनऊ के सुमित तिलक ने अरुण कटारिया को 6-3, 6-4 से हराया जबकि उनके साथी अमित तिलक ने रोहन भसीन को कड़े मुकाबले में 7-6, 7-5 से शिकस्त दी। इसके अलावा फरीदाबाद के डीसी सुयल ने अरुण को 7-5, 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 16:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


टेनिस में दिल्ली की प्रीति और पुणे की हरप्रीत ने दर्ज की जीत, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रतियाेगिता #SubahSamachar